No icon

सैमसंग कार्निवल शुरू, मिल रही है 5,000 रुपये तक छूट

सैमसंग कार्निवल शुरू, मिल रही है 5,000 रुपये तक छूट

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 20, 2018, 02:43PM IST

TimesPoints

55

 

3

3

these samsung smartphones are available at up to rs 5,000 discount on amazon

नई दिल्ली 
ऐमज़ॉन इंडिया पर सैमसंग कार्निवलका नया एडिशन शुरू हो गया है। ऐमज़ॉन ने इस बार सैमसंग कार्निवल को 20-20 कार्निवल नाम दिया है। ऐमज़ॉन पर चल रही सेल शनिवार, 21 अप्रैल तक चलेगी और इसमें कई सैमसंग स्मार्टफोन्स पर छूट और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Recommended By Colombia

लेटेस्ट कॉमेंट

ठीक .

Ansh

0|0|0 चर्चित |आपत्तिजनक

सभी कॉमेंट्स देखैं

कॉमेंट लिखें



इस सेल के तहत, ऐमज़ॉन पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलने वाला गैलेक्सी एस8+ स्मार्टफोन 3,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस डिवाइस की कीमत 32,990 रुपये है लेकिन इस सेल के तहत फोन को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ईएमआई विकल्प भी है और 10,331 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन पर अतिरिक्त 1,555 रुपये का डिस्काउंट भी है। गैलेक्सी ए8+ पहला सैमसंग स्मार्टफोन है जो ड्यूल फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें 16 और 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलता है। 

इसके अलावा, गैलेक्सी ऑन7 प्राइम पर भी छूट मिल रही है। यह फोन भी ऐमज़ॉन-एक्सक्लूसिव हैंडसेट है। 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट पर 2,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। दोनों वेरियंट को क्रमशः 10,990 रुपये और 12,990 रुपये की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। एक्सचेंज ऑफर्स के साथ, यूजर्स को 1,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी मिलेगा यानी कुल छूट 3,000 रुपये होगी। ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलने वाला सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में सैमसंग पे मिनी फीचर है जिससे यूपीआई के जरिए पेमेंट किया जा सकता है। फोन में सैमसंग मॉल भी है। 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन की कीमत 7,990 रुपये है और इस पर 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन को 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

Comment