मयंक मनोहर, नई दिल्ली
बारापुला एलिवेटेड रोड एक्सटेंशन का काम पिछले महीने की डेडलाइन तक पूरा नहीं हो सका था और अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है यह जून में शुरू हो सकेगा। साउथ दिल्ली के आईएनए मार्केट और ऑरबिंदो मार्ग तक इस रोड का विस्तार किया जा रहा है। पीडब्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सेवा नगर रेलवे कॉलोनी के पास 126 मीटर की दूरी छोड़कर इस रोड के निर्माण का बाकी काम पूरा हो चुका है।
<iframe frameborder="0" id="div-clmb-ctn-208658-1-63866863_ifr_" scrolling="no"></iframe>
Recommended By Colombia
2 किलोमीटर का यह विस्तार इस प्रॉजेक्ट का दूसरा फेज है। 4 किलोमीटर के फेज 1 प्रॉजेक्ट के तहत सराय काले खां को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक जोड़ा गया, जो 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के समय से ऑपरेशनल है। वहीं, इस प्रॉजेक्ट के फेज 2 की डेडलाइन 2015 थी, जिसे बढ़ाकर सितंबर 2017 किया गया था। इसे और आगे बढ़ाकर मार्च 2018 किया गया और अब इसके जून तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है।
दूसरे चरण के काम में कई बाधाएं आईं। रेलवे की जमीन पर इसके कंस्ट्रक्शन के लिए मंजूरी मिलने में काफी देर हुई। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने डेढ़ साल के इंतजार के बाद मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि कुशक नाले की सफाई के हाई कोर्ट के आदेश के कारण फिछसे साल लंबे समय तक बारापुला प्रॉजेक्ट का काम रुका रहा। जलभराव रोकने के लिए सड़क के लिए तटबंध बनाए गए और रेलवे ने ट्रैक पर गर्डर लगवाए।
पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमने अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया है और नॉर्दर्न केलवे को सेवा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास अपना काम पूरा करना है।' एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे को अपने हिस्से का 126 मीटर सेगमेंट का काम पूपा रपना है। उन्होंने बताया, 'को-ऑर्निडेशन से जुड़ी कुछ वजहों से काम में देरी हो गई, लेकिन काम दोबारा शुरू किया जा चुरा है। रेलवे लाइन पर गर्डर लगा दिए गए हैं, कंक्रीट के स्लैब बिछाए जा रहे हैं और हमारी डेडलाइन 15 जून है।'
बता दें कि बारापुला फेज 2 का काम पूरा होने के बाद पूर्वी दिल्ली से एयरपोर्ट की तरफ जाने में कम समय लगेगा। इसके बाद 1260 करोड़ की लागत वाले फेज 3 प्रॉजेक्ट पर काम शुरू होगा, जो दिसंबर में पूरा किया जाना है। इस फेज के तहत एलिवेटेड रोज को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार तक एक्सटेंड किया जाएगा। इस फेज के बाद मयूर विहार से ऑरबिंदो मार्ग की दूरी महज 15-20 मिनट में तय की जा सकेगी, जो फिलहाल एक घंटे का वक्त लेती है।