No icon

नकदी संकट देश को गुमराह करने के लिए रची गई राजनीतिक साजिश: मनोज सिन्हा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है और करेंसी की किल्लत को जबरन बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर देश को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक के तमाम राज्यों के एटीएम में नकदी की किल्लत का सामना आम लोगों ने किया है।

 

सिन्हा ने देश में नकदी की किल्लत पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह अनावश्यक प्रचार है जो किया जा रहा है। वित्त सचिव और आरबीआई ने कहा है कि 80 फीसद एटीएम में नकद की कोई कमी नहीं है और आरबीआई की चेस्ट में भी पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है। यह देश को गुमराह करने के लिए एक राजनीतिक षड्यंत्र है। लोगों को इस तरह की षड्यंत्र से सावधान रहना चाहिए।”

 

सिन्हा यहां पर डाक विभाग के तहत पार्सल निदेशालय का उद्घाटन करने के दौरान संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि नकदी संकट के आसपास नकारात्मक प्रचार के लिए एक कृत्रिम मांग तैयार की गई थी। डाक विभाग के सचिव ए एन नंदा ने कहा कि इंडिया पोस्ट के देशभर में 992 एटीएम हैं और उनमें ऐसी कोई समस्या नहीं है।

नकदी संकट पर क्या कहना है वित्त सचिव का?

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में एटीएम नकदी की कमी 5 से सात दिनों में सामान्य हो जाएगी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक देश में पिछले तीन महीनों में मुद्रा की मांग में असाधारण उछाल देखा गया है। देश के जिन हिस्सों में मांग में यह असामान्य उछाल आया है उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और बिहार शामिल हैं।

Comment