No icon

जेएसएलपीएस के तहत समूह से जुड़े दिदी कोआजीविका बढ़ाने के लिए वितरण कर रहे हैं गोल्डन मुर्गी चूजा

भुपेन्द्र पान्डेय

गिद्धौर चतरा प्रखंड के अंतर्गत जेएसएलपीएस के पदाधिकारी बीपीएम अभिषेक श्रीवास्तव के द्वारा बारिसाखी पंचायत गांव में चल रहे तनु आजीविका सखी मंडल समूह के द्वारा पूरे ब्लॉक में महिलाओं को आजीविका बढ़ाने के लिए मुर्गी चुजा सोनालीका पालन करने के लिए समूह के दिदी को बताया जा रहा है।और उन्हें पंद्रह सौ में बिस चुजा के साथ 4 केजी दाना भी दिया जा रहा है। पूरे प्रखंड में जितने भी समूह से जुड़े हुए दिदी हैं।जो मुर्गी पालन कर अपना आजीविका बढाना चाहते हैं उन्हें गोल्डन मुर्गी चूजा बीएमएमयू गिद्धौर में दिया जाएगा।जिसकी जानकारी एफटीसी अनिल प्रजापति एवं एलएचसीआरपी ममता देवी ने बताए।

Comment