No icon

परसावा व भूषणडीह फुटबॉल मैच में झगड़े, दो बाइक क्षतिग्रस्त

चौपारण थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के ग्राम भूषणडीह में परसावां और भूषणडीह टीम के बीच फुटबॉल मैच के दौरान विवाद हो गया। दोनों टीम के बीच तू-तू में-में से बढ़ कर मारपीट तक पहुंच गया। दर्शक के रूप में खड़े चयकला पंचायत के लोग भी झगड़े में चोटिल हुए और खेल मैदान के पास खड़े दो बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। झगड़ा की सूचना आग की तरह फैल गया और चयकला से काफी मात्रा में लोग पहुंचते। उससे पहले सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने गस्ती पुलिस बल को घटना स्थल पर भेज कर दोनों पक्षो को नियंत्रण में किया।

Comment