
तीन दिवसीय नॉटंकी कार्यक्रम की जायेगी।
शांतपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगी दैहर कि दुर्गा पूजा
- ByNEWS10team --
- 2022-09-04
शांतपूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगी दैहर कि दुर्गा पूजा
चौपारण (हज़ारीबाग) चौपारण प्रखंड के दैहर कमला मंदिर के प्रांगण में श्री अर्जुन सिंह के अगुवाई में बैठक आहूत किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से विगत वर्षों की भाँति इस बार भी दुर्गा पूजा हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष- श्री सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष- श्री नरेश कुशवाहा, सचिव- श्री नीतेश कुमार, कोषाध्यक्ष- श्री करुणाकर पांडे को चयनित किया गया। तथा सलाहकार परिषद के रूप में सर्व श्री शंभू नाथ पांडे, विनय सिंह, नागेंद्र कुमार, कैलाश पांडे, चेतलाल दांगी, विनोद राय को चयनित किया गया, वही स्वेच्छा से श्री युगल दांगी ने प्रतिमा बनाने का खर्चा एवं मुकुट का और सजावट के लिए श्री मोती दांगी ने खर्च का भार लिया। वही पूजा समिति महंगाई को देखते हुए इस बार सर्वसम्मति से सहयोग राशि को दोगुना ₹500 किया।तथा पिछले वर्ष की भाँति इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में 3 दिवसीय नौटंकी (ड्रामा) किया जाएगा। इस पवित्र ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर एक जनता ने सहर्ष स्वीकार एवं मदद करने का आश्वासन दिया।
Comment