No icon

चैथी मोड़ में आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव

चौपारण के चैती मोड़ स्थित मां कात्यायनी मंदिर परिसर में गणेश मित्र मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव पूर्णाहुति के बाद भंडारे के उपरांत संध्या बेला में मूर्ति विसर्जन में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जहां महिला पुरुष युवक युवतियां सभी भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए, वही गणपति बप्पा मोरया अबके बरस तू जल्दी आ के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया, विसर्जन जुलूस मंदिर परिसर से होकर ब्लॉक मोड़ एवं चतरा मोड़ तक गया बाद में विधि विधान के साथ बाला बांध तालाब में विसर्जन अश्रुपूरित भगवान को विदाई दी गई इस संबंध में समिति के सक्रिय सदस्य वीरेंद्र सिंह एवं सर्वेश सिंह ने बताया कि भगवान गणेश की कृपा से गणेश मित्र मंडल के द्वारा लगातार कार में वर्ष पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न कराया गया जिसमें आम लोगों की भी काफी सहभागिता रही उन्होंने कहा कि आगे भी गणपति पूजा की भविता बरकरार रहेगी पूजा को सफल बनाने में वीरेंद्र सिंह सर्वेश सिंह रणधीर सिंह उमेश विश्वकर्मा सोनू स्वर्णकार संतोष केसरी राजेश केसरी सुरेंद्र साव सुरेंद्र साव सहित अन्य सदस्यों का काफी सराहनीय योगदान रहा पूजा को अयोध्या से आए ब्राह्मण ओम प्रकाश शास्त्री जी के द्वारा विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया।

Comment