No icon

शैलेश लोढ़ा का नाराजगी भरा फरमान, 'तारक मेहता के निर्माता से अपील?

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ को शैलेश लोढ़ा अलविदा कह चुके हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ को शैलेश लोढ़ा अलविदा कह चुके हैं। अब शैलेश लोढ़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उनका पोस्ट देख यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि उन्होंने असित मोदी के लिए कहा है।

हाल के दिनों में फिल्म 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से कई कलाकार अलग हो चुके हैं। ऐसी खबरें आई हैं कि शो से बाहर होने के पीछे क्रिएटिव टीम में दरार आ गई है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। तारक मेहता का रोल प्ले करने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने भी कुछ दिन पहले शो को अलविदा कह दिया था लेकिन फैंस आज भी उन्हें मिस कर रहे हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी एक्टर्स ने इसके जाने की बात कही है. इसी बीच अब शैलेश लोढ़ा ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसे उनकी तरफ से मजाक माना जा रहा है.

यूजर्स ने असित मोदी की एक पोस्ट जोड़ी है


शैलेश लोढ़ा सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे कवि हैं। इनकी कविताओं को पढ़-सुनकर इनके दिल का हाल पता होता है. शैलेश द्वारा शेयर की गई ताजा पोस्ट में उनकी नाराजगी साफ नजर आ रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि वे किससे कहते हैं लेकिन उपयोगकर्ता इसे मोदी के साथ जोड़कर कल्पना करना और देखना शुरू कर रहे हैं।

पोस्ट में दिखी निराशा


शैलेश लोढ़ा ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'एक साधारण व्यक्ति के लिए धोखा आपके विनाश के सारे दरवाजे खोल देता है। आप कितने भी बड़े क्यों न हों, आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। '

Comment