
अजय देवगन ने दिया बेटे को आशीर्वाद देखे तस्वीरे
अजय देवगन के इस बेटे ने कर ली कम उम्र की लड़की से शादी,
- ByNEWS10team --
- 2022-09-21
साल 2004 में आई फिल्म टार्जन द वडंर कार
मैं एक्टर वत्सल ने अजय देवगन के बेटे का रोल निभाया था. तब से अजय देवगन वत्सल को अपने बेटे की तरफ ही मानते है और वत्सल भी अजय देवगन को पापा कह कर पुकारते हैं. अजय देवगन के बेटे वत्सल ने जिस लड़की से शादी की है उसका नाम इशिता दत्ता है और वह खुद एक अभिनेत्री है.रिपोर्ट के मुताबिक, इशिता और वात्सल एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे लेकिन दोनों ने मीडिया में इसके बारे में कभी बात नहीं की।
Comment