No icon

सजने लगे पंडाल भक्तिमय हुआ गाँव,चौक गालिया

तैयारी में जुटे भक्त नवरात्रा 26 से शुरू खरीदारी के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर देवी दुर्गा के मंदिरों एवं पूजा पंडालों मैं कलश स्थापना के साथ गाँव में नौ दिन तक भक्ति का साम्राज्य होगा! श्रद्धालु पूजा आराधना आरती के साथ देवी दुर्गा की भक्ति में लीन रहेंगे माँ के कई भक्त नौ दिनों का व्रत धारण कर फलाहार पर रहेंगे! इस दौरान गाँव के मंदिरों मे कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे वही दाम पिछले दो वर्षो के जैसे ही है कुछ वस्तु मे दाम का रेट बढ़ा है!जैसे 40 रूपया का कपड़ा 65 रूपये प्रति मीटर हो गया है सिमरिया चौक पर पूजा पाठ का सामन बेचने वाले दुकानदार शम्भू केशरी का कहना है!की महंगाई बड़ी तेज गति से बढ़ी है जिससे कुछ वस्तुओं में दाम मजबूरन बढ़ाएं हैं लोगों को फिलहाल इस बात का एहसास नहीं हो पा रहा है आने वाले दिनों में लोग महंगाई का रोना जरूर रोएंगे!

Comment