शिल्पा शेट्टी ने सिखायागर्मियों में कैसे पहने साड़ी
शिल्पा शेट्टी से सीखिए गर्मियों में कैसे पहनी जाती है साड़ी?
शिल्पा हमेशा ही अपने अलग अंदाज में पहनती हैं साड़ी. आम महिलाओं से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक पार्टियों और अवॉर्ड फंक्शन में साड़ियां पहने नजर आती हैं.साड़ी से ज्यादा स्टाइलिश और एलिगेंट कुछ नहीं है हालांकि गर्मियों में महिलाएं साड़ी पहनने से थोड़ा बचती हैं. लेकिन गर्मियों में भी इसे पहनने का एक्सपीरियंस अच्छा हो सकता है. बस जरूत है तो अच्छे ट्यूटर की जो आपको बताए कि कैसे इस मौसम में साड़ी को फ्लॉन्ट किया जा सकता है. और जब ट्यूटर शिल्पा शेट्टी हो तो फिर क्या कहने. शिल्पा की साड़ियों का फैब्रिक, ट्विस्ट और सेक्सी कट सबकुछ बेहतरीन होता है. हाल ही में शिल्पा एशिया स्पा अवॉर्ड में शिरकत करने पहुंची थीं. अप्रैल की इस गर्मी में उन्होंने जो साड़ी पहनी उसमें वो सुपर कूल लग रही थीं
इसे डिजाइ अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया था. इस फ्लोरल साड़ी के पल्लू और किनारों रफल्ड थे. शिल्पा ने साड़ी के साथ स्ट्रैप्ड फ्लोरल ब्लाउज पहना था. इस लुक को उन्होंने ब्रेसलेट, सिल्वर क्लच और डैंगलिंग ईयरिंग्स से कम्प्लीट किया. हेयरस्टाइल कर्ली और मेकअप बरगैंडी टोन का था.

Comment