No icon

एयर इंडिया के प्लेन में उड़ान के दौरान गिरी 'खिड़की', तीन घायल

सौरभ सिन्हा, नई दिल्ली 
अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडियाके प्लेन में अचानक हड़कंप मच गया। उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट का विंडो पैनल अंदर गिर गया, जिससे तीन पैसेंजर घायल हो गए। इस हादसे में कुछ ऑक्सिजन मास्क भी खुल गए।

<iframe frameborder="0" id="div-clmb-ctn-208658-1-63865194_ifr_" scrolling="no"></iframe>

Recommended By Colombia

टॉप कॉमेंट

बीजेपी राज मे क्या सोचसकते हैं ? AI को जुर्माना लगाना चाहिये और संबंधित यात्रियों को। नवाज़ा दे

Anand Tyagi

4|2|0 चर्चित |आपत्तिजनक

सभी कॉमेंट्स देखैं

कॉमेंट लिखें



बोइंग 787 ड्रीमलाइनर(VTANI) में सफर के करीब 10-15 मिनट यात्रियों के लिए किसी आफत से कम नहीं रहे। एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान रह गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना गुरुवार की है। 

सूत्रों ने बताया, 'AI 462 में अचानक झटका लगने से एक यात्री का सिर ऊपर के पैनल से टकराया, जिसके बाद उन्हें और दो अन्य यात्रियों को चोटें आईं। यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। विडों पैनल (18-A) नीचे आ गया, लेकिन शुक्र है बाहर की विंडो नहीं टूटी। यह देख यात्रियों में डर बैठ गया।' 

AI

उड़ान के दौरान एयर इंडिया के विमान का विंडो पैनल निकला, 3 यात्री घायल



एयरक्राफ्ट में कुछ ऑक्सिजन मास्क भी गिर गए थे, वहीं सीट 12-U के ऊपर लगे पैनल कवर पर भी क्रैक्स नजर आए। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह बड़ा अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इसकी जांच कर रहे हैं।' 

दिल्ली लैंड करते ही तीनों घायल पैसेंजरों को अस्पताल ले जाया गया। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमारे इमर्जेंसी रेस्पॉन्स और एंजल्स ने घायलों का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिस यात्री का सिर पैनल से टकराया था उन्हें टांके लगे हैं और अन्य दो की चोटें गंभीर नहीं थीं। सबकी हालत स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़ लीं। हमारे एंजल्स सफर में उनके साथ रहे।' 

डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और एयरक्राफ्ट ऐक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी है। 

Comment