
तैयारी पूरी, पाण्डेयबारा में आज विश्वकर्मा पूजा सह सम्मान समारोह का होगा आयोजन
- ByNEWS10team --
- 2022-09-16
चौपारण
पाण्डेयबारा आरापगार स्थित विश्वकर्मा मंदिर में चैय विश्वकर्मा समाज द्वारा आयोजित विश्कर्मा पूजा की तैयारी पूरा कर लिया गया है। निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियो के सम्मान में समारोह का आयोजन होगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए समाज के सक्रिय सदस्य राजेन्द्र राणा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। कहा प्रदेश स्तरीय विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारियो के साथ कोडरमा, हजारीबाग व चतरा जिला कमिटी के पदाधिकारियों के आगमन हो रहा है। कहा चौपारण, इटखोरी, मयूरहंड़, पदमा, बरही आदि प्रखण्ड से निर्वाचित राणा समाज के जनप्रतिनिधियो को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान नगवां निवासी प्रभात राणा द्वारा निर्देशित एलबम को भी अतिथियो द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। मौके पर चैय विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष मिथलेश्वर राणा, कोषाध्यक्ष भीखन राणा, समाजसेवी रामलखन राणा, बिरेन्द्र कुमार राणा, बिरेन्द्र राणा, प्रभु राणा, केदार राणा, कैलाश राणा, शंकर राणा, नाथों राणा, किशोर राणा, सहित अन्य।
Comment