
हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी की ओर से सलाना उर्स ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मुबारक बड़े धूमधाम से मनाया गया
- ByNEWS10team --
- 2023-03-04
हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी की ओर से सलाना उर्स ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मुबारक बड़े धूमधाम से मनाया गया
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह गरीवान पट्टी, इमामबाड़ा मैदान,पर हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा गरीब नवाज हिन्दु मुस्लिम एकता उर्स कमिटी द्वारा 4 एवं 5 मार्च 2023 दिन शनिवार एवं रविवार को खाजा गरीब नवाज का उस पाक बहुत ही धूम-धाम और अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। जहां हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी की ओर से 4 मार्च सुबह कुरान खानी एवं लंगर का वितरण किया गया. वही कमेटी के अध्यक्ष निजाम खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मुबारक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है विगत 2 वर्ष कोरोना काल के वजह से उर्स मुबारक नहीं मनाया गया जिसे इस वर्ष बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ कमेटी के लोगों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से उर्स मुबारक मनाया जा रहा है और आगे भी इस तरह का नेक कार्य चलता रहेगा.
जहां कमेटी द्वारा दिए गए कार्यक्रम एवं सम्मानित लोगों का नाम का विवरण
दिनांक 4 मार्च 2023, बरोज शनिवार सुबह 8.00 बजे कुरआनखानी दोपहर 1.00 बजे से लंगर-ए-आम और बाद नमाज-ए-मगरीब तकरीर होगा. वही दिनांक 5 मार्च 2023 बरोज रविवार : संध्या 7.00 बजे अतिथियों का स्वागत और रात्रि 9.00 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला शाहरूख साबरी कैसेट सिंगर एवं कव्वाल, गया-बिहार एवं हेना वारसी
कैसेट सिंगर एवं कव्वाल, मुजफ्फरपुर, बिहार के साथ होगा कव्वाली का टकराव.जहाँ
मुख्य अतिथि :
संजीव सरदार झामुमो विधायक पोटका
विशिष्ट अतिथि :
राज कुमार सिंह पूर्व उपाध्यक्ष, जिला परिषद बबन राय पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,
आनंद श्रीवास्तव झामुमो नेता सह समाजसेवी अकरम खान पूर्व केन्द्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा.
अध्यक्ष निजाम खान
संरक्षक महताब आलम
उपाध्यक्ष काजीम खान, शहजाद खान,मुर्तजा खान, मैनुल खान,
आनन्द बिहारी दुबे ,हाजी हिदायतुल्लाह खान अल्पसंख्यक केन्द्रीय नेता, झामुमो विजय महुआ.
पूर्व संगठन सचिव युवा वकार अहमद मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय मंडल.
कार्यकारी अध्यक्ष आसिफ खान (पप्पू)
सलाहकार एहतेशाम खान
प्रेस प्रवक्ता जिला अध्यक्ष कांग्रेस, पूर्वी सिंहभूम पंकज सिन्हा उपाध्यक्ष, जिला परिषद अजमेरी खान इंकलाब संस्था के संस्थापक.
सुल्तान अहमद
महासचिव सचिव कोषाध्यक्ष मो. जाहीद
शेरू खान, रूमी सिद्दीकी संतोष चौबे
संयुक्त सचिव: मो. अब्दुल विजय चौधरी, सुनील कुमार, रहीम खान
मो. शमशाद अली, रहे मौजूद.
*जमशेदपुर से संवाददाता शहजाद खान की रिपोर्ट*
Comment