No icon

झारखण्ड जनकल्याण सेवा संघ की बैठक सम्पन्न युवा संजय को अध्यक्ष तो अनुभवी नेता किशोरी राणा जी को सचिव की जिम्मेवारी दी गई।

झारखण्ड जनकल्याण सेवा संघ की बैठक सम्पन्न युवा संजय को अध्यक्ष तो अनुभवी नेता किशोरी राणा जी को सचिव की जिम्मेवारी दी गई।

मुम्बई में रह रहे झारखण्ड वाशियों के जनकल्याण व हर सम्भव सुख दुःख में मदद एवं एकजुटता बनाये रखने के लिए साल 2000 में मुम्बई में इसकी स्थापना की गई, और तब से लेकर अब तक हर वर्ष विश्वकर्मा पूजा एवं छठ पूजा में बढ़ चढ़कर मनाते या रहे हैं। और किशी भी अप्रिय घटना में शामिल होकर मदद करतें या रहें हैं। और सबों की एकजुटता की मिसाल कायम कर रहे हैं। और आज भी संघ के लोगों के द्वारा सफल संचालन किया जा रहा है। जिनमें चौपारण नवागढ़ निवासी कोषाध्यक्ष स्वर्गीय बिरजू राणा जी और स्वास्थ्य से अस्वस्थ रह रहे अध्यक्ष दीपक राणा जी, रामजीवन राणा जी, लवकुश शर्मा जी, लक्ष्मी कांत राणा जी, राधेश्याम राणा जी इत्यादि इसी क्रम में दिनाँक 12/03/2023 दिन रविवार को झारखण्ड जनकल्याण सेवा संघ की मुम्बई स्थित फाइब गार्डन में श्री किशोरी राणा जी की अध्यक्षता में बैठक की गई। जहाँ संघ को मजबूत करते हुए खाली हुए पदों को युवा पीढ़ी को जिम्मेदारी देते हुए विस्तार किया गया। और नए पदाधिकारी चुने गए।जिनमें श्री संजय राणा जी को अध्यक्ष व श्री अजय राणा जी को उपाध्यक्ष बनाया गया। वही सचिव श्री किशोरी राणा जी उप सचिव श्री सीताराम राणा जी बनें। एवं कोषाध्यक्ष श्री कपिलदेव राणा जी उप कोषाध्यक्ष श्री अशोक राणा जी को जिम्मवारी सौपीं गई। एवं सुरेश राणा को लेखपाल व मुकेश राणा को उप लेखपाल बनाया गया। वही संचालक की जिम्मेवारी - विनय राणा, नारायण गुप्ता, जितेंद्र राणा, दीपक राणा, विजय राणा, संजय राणा की दी गई। सदस्यों में बिरेन्द्र राणा, सुरेंद्र राणा, उदय राणा, श्याम राणा, अर्जुन राणा, किशोर राणा, जी राणा, रमेश राणा, कुलदीप राणा, भीम राणा, नंदकिशोर राणा, अनिल राणा, कैलाश राणा, पिंटू शर्मा, अरुण राणा, राजेंद्र राणा, राजेश राणा, नटेश राणा, रोहन राणा, दहन राणा, चेतन शर्मा, सीताराम राणा इत्यादि शामिल हैं।
बैठक में शामिल लोगों ने नए ऊर्जा के साथ संघ के द्वारा दी गई जिमेवारी को पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर निभाने की एक स्वर में बात कही।

Comment