No icon

संरक्षण समिति के नेतृत्व में निकला भव्य शोभायात्रा

संरक्षण समिति के नेतृत्व में निकला भव्य शोभायात्रा 

 हजारीबाग : हजारीबाग की ख्यातिप्राप्त रामनवमी के अवसर पर रामनवमी संरक्षण समिति एवं  महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान शोभा यात्रा पंच मंदिर से निकाला गया जो झंडा चौक होते हुए बड़ा अखाडा से महाबीर स्थान चौक होते हुए ग्वालटोली चौक से पुनः पंचमंदिर पहुँचा जहाँ शोभा यात्रा का समापन हुआ. शोभा यात्रा  के दौरान  जुलूस  में शामिल महिला व पुरुषों के हाथों में महावीरी झंडा के साथ साथ तख्तियां देखी गई जिसमें  सौहार्दपूर्ण रामनवमी, नशामुक्त रामनवमी, भक्ति गानों के लिए हजारीबाग के लाखों रामभक्तों से अपील की गई शोभा यात्रा का नेतृत्व संरक्षण समिति अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने किया शोभा यात्रा में तख्तियों के बारे में उन्होंने कहा की हजारीबाग की रामनवमी विश्व विख्यात है हम सबों का हजारीबाग के सभी अखाडा व लाखों रामभक्तों से अपील है की इस रामनवमी को नशामुक्त रामनवमी बनायें आगे उन्होंने रामभक्तों से अपील किया है की रामनवमी के दौरान आपसी  सौहर्द और शांति के साथ जुलुस में एक दूसरे का सहयोग करें  महिला समिति की प्रियंबदा सहाय ने रामभक्तों से अपील करते हुए कहा की रामनवमी जुलुस के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माताओं बहनों का सम्मान करें एवं  जरूरतमंदों को सहयोग करें मौके पर संरक्षण समिति संस्थापक सह पूर्व महासमिति अध्यक्ष राजकुमार यादव,  राजेश गोप, कार्यकारी अध्यक्ष निशांत प्रधान,  चंदन पाठक, पवन गुप्ता, अजय साव, परमेश्वर मेहता,ज्योति सिन्हा,  ओमप्रकाश गोप, शशिभूषण केशरी, ओमप्रकाश सिन्हा,कुलदीप कृष्णा, केदार कुमार मोहन साव, अमरेश कुमार सिंह, अमरजीत कुमार  संदीप सौरभ , श्वेता सिन्हा, नगीना तिवारी, ज्योत्सना देवी अम्बिया देवी शोभा देवी, सहित सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे ।

Comment