
संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।
- ByNEWS10team --
- 2023-03-29
संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।
कल दिनांक 28.03.2023 को नियमित कार्यक्रम के तहत *बाघमारा विधानसभा अन्तर्गत निकाय क्षेत्र धनबाद(कतरास अंचल) अवस्थित बी०सी०सी०एल० सिजुआ स्टेडियम समिप सिजुआ 2 नं० बस्ती में श्री श्री सार्वजनिक महावीर स्थान के अखण्ड हरिकृतन एवं श्री रामनवमी महोत्सव में झा०मु०मो० के वरिष्ठ नेता श्री रतिलाल टुडू* सप्तमी तिथि को 24 घण्टा अखंड हरिकृर्तन में सम्मिलित हुए वहीं महावीर स्थान में मत्था टेक कर क्षेत्रवासियों नगरवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना किया तथा महोत्सव में महिला कृतन मण्डली का कृतन वादन देख आनन्दित व प्रफुल्लित होकर कहा कि त्योहार हमारे जीवन में एक नई उर्जा के साथ नए उमंग का संचार करता है। ज्ञान, बुद्धि, बल आदि के भंडार स्वयं हनुमान जी हैं उनकी पूजा आराधना करने से भक्त निर्भय हो जाता है, उसके आस-पास, दुख-पिड़ा आदि कभी नहीं आता। विपरीत समय में भी भक्त स्थिर बुद्धि से कार्य करता है। *कण-कण में शिव का वास है, जन-जन में व्याप्त श्री राम, मां जानकी हृदय बिराजे, मन को भावे श्री हनुमान।। जय जय श्री राम।।* कार्यक्रम के *मुख्यातिथि श्री रतिलाल टुडू जी* का स्वागत एवं सम्मान फुल माला पहनाकर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य रूप से सुरेन्द्र चौहान,घलटू त्रिगुणायत,श्री भुईंया,उमेश भुईंया,पिंटू भुईंया, रौनक सिन्हा, संजय रजवार, मनोज भुईंया, भोला भुईंया, राजकुमार भुईंया, संदीप नोनिया,फागु प्रसाद,मन्नू चौहान, रामा,पारस ठाकुर,सोनू कुमार,कृष्णा,गणेश,छोटू,आदि मौजूद रहे।
Comment