No icon

परसुडीह थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने गाड़ियों का फर्जी खरीद बिक्री को लेकर मुकेश यादव को भेजा जेल

जमशेदपुर के परसुडीह थाना पर थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि परसुडीह प्रधान टोला के रहने वाली सुनीता अग्रवाल के लिखित आवेदन पर गाड़ियों का धोखाधड़ी कर सेल परचेज कर कई लोगों का लाखों रुपए की चुना लगाने वाले व्यक्ति मुकेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
जहां बताया गया कि चार पहिया वाहन को भाड़े में लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया करता था.
जहां थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि अभियुक्त के निशानदेही पर कई सारे गाड़ियों की पता लगाया जा चुका है.   वहीं उन्होंने कहा कि मुकेश यादव ने स्वीकार किया कि गाड़ियों का पेपर से संबंधित सभी कार्य सुनीता उर्फ कविता के नाम से जाने वाले महिला एवं उसके साथी भुयाडीह के रहने वाले संजीत नामक व्यक्ति जो जाली पेपर बनाकर कार के लेन-देन में संलिप्त हैं जहां प्रशासन मुकेश यादव नामक व्यक्ति को जेल भेज दिया वही भागे हुए अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है.
*जमशेदपुर से संवाददाता शहज़ाद खान के रिपोर्ट*

Comment