सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 10 स्मार्टफोन्स
- ByNEWS10team --
- 2018-04-20
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 10 स्मार्टफोन्सWeb Title: top 10 most-profitable smartphone models in the world
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/11
दुनिया के 10 स्मार्टफोन्स, जिन्होंने की सबसे ज्यादा कमाई
क्या आप उन स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाया है? हमने दुनिया के 10 सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाले स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट बनाई है। रिसर्च कंपनी काउंटरपॉइंट के मुताबिक, इन स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 2017 की चौथी तिमाही में हैंडसेट्स की बिक्री से होने वाले कुल मुनाफे में 90 प्रतिशत रही।
ऐपल आईफोन 10
ऐपल आईफोन X दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला स्मार्टफोन है। रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone X ने इंडस्ट्री में हैंडसेट्स की बिक्री से होने वाले कुल फायदे में 35 प्रतिशत योगदान दिया। निश्चित तौर पर यह एक बड़ी उपलब्ध है क्योंकि यह मॉडल 2017 की चौथी तिमाही में सिर्फ दो महीने के लिए ही बाज़ार में उपलब्ध रहा।
आईफोन 8
इस लिस्ट में अगला नाम है आईफोन 8 का। स्मार्टफोन ने इंडस्ट्री में स्मार्टफोन से होने वाले कुल प्रॉफिट में 19.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी निभाई। ऐपल आईफोन 8 2017 में आईफोन 8 प्लस और आईफोन X के साथ लॉन्च हुआ था।
आईफोन 8 प्लस
नंबर 3 पर है ऐपल आईफोन 8 प्लस जिसकी हिस्सेदारी कुल स्मार्टफोन इंडस्ट्री के प्रॉफिट शेयर में 15.2 प्रतिशत रही।
आईफोन 7
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी ऐपल का ही स्मार्टफोन आईफोन 7 है। 2016 में लॉन्च होने वाले इस फोन की हिस्सेदारी इंडस्ट्री के प्रॉफिट में 6.2 प्रतिशत रही।
The all-new BMW X3. On A Mission. Test drive now.
Ad: BMW X3
<iframe frameborder="0" height="250" id="google_ads_iframe_/7176/Navbharattimes/NBT_PHOTOMAZA/NBT_PM_EDU_AS/NBT_ROS_ATF_PM_EDU_AS_300_0" name="google_ads_iframe_/7176/Navbharattimes/NBT_PHOTOMAZA/NBT_PM_EDU_AS/NBT_ROS_ATF_PM_EDU_AS_300_0" scrolling="no" title="3rd party ad content" width="300"></iframe>
और फोटो
6/11
आईफोन 7
बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन 7 दुनिया का पांचवा सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाला फोन साबित हुआ। दो साल से ज़्यादा पुराने हो चुके इस फोन की स्मार्टफोन इंडस्ट्री के प्रॉफिट में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 नंबर 6 पर रहा। इस लिस्ट में शामिल होने वाला यह पहला नॉन-ऐपल फोन है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री के कुल प्रॉफिट में इस फोन का योगदान 3.9 प्रतिशत रहा।
ऐपल आईफोन 6
दुनिया का सातवां सबसे ज़्यादा मुनाफे वाला स्मार्टफोन भी ऐपल आईफोन 6 है। 2014 में लॉन्च होने वाला यह फोन अभी भी इंडस्ट्री में 1.8 प्रतिशत मुनाफे का हिस्सेदार है।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस
एक और सैमसंग स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस कुल स्मार्टफोन इंडस्ट्री के प्रॉफिट में 1.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है। गैलेक्सी एस8 प्लस कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 का बड़ी स्क्रीन वाला वेरियंट है।
आईफोन 6एस
2015 में लॉन्च हुआ ऐपल आईफोन 6एस नंबर 9 पर कब्ज़ा किए है। यह फोन दुनियाभर की स्मार्टफोन इंडस्ट्री के कुल प्रॉफिट में 1.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है।
A chance to have your story produced by Nat Geo. Share now!
Ad: NAT GEO
11/11
आईफोन एसई
ऐपल का छोटी-स्क्रीन वाला आईफोन एसई भी दुनिया के सबसे मुनाफे वाले 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल है। 0.9 प्रतिशत मुनाफे के साथ यह नंबर 10 पर अपनी जगह बनाता है।
Comment