No icon

काबुल में हुए आत्मघाती हमले में 6 लोगों की मौत, 23 घायल

काबुल 
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दश्त-ए-बार्ची में हुए धमाके से 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 23 लोगों के घायल होने की खबर है। धमाका एक वोटर आईडी डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर पर रविवार सुबह 10 बजे हुआ। काबुल के कार्यवाहक पुलिस चीफ मोहम्मद दाऊद आमीन ने बताया कि आईडी डिस्ट्रिब्यूशन ऑफिस के दरवाजे पर एक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।

Recommended By Colombia


 

TOLOnews✔@TOLOnews

- Spokesman for ministry of public health Wahid Majroh has confirmed 6 killed, 23 wounded in ID (Tazkira) Distribution Center this morning

12:10 PM - Apr 22, 2018

Twitter Ads info and privacy


बता दें कि यह धमाका ऐसे वक्त में हुआ है जब बीते हफ्ते कई वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर्स पर धमाके हुए हैं। बीते गुरुवार, अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने घोर प्रांत के वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर पर हमला कर दिया था और दो अधिकारियों को अगवा भी कर लिया था। इस हमले के पीछे तालिबान का हाथ होने की आशंका थी। 

रविवार को हुए हमले की फिलहाल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

Comment